सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। सम्भल के हिन्द स्टेडियम में आयोजित मण्डल स्तरीय फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिन्द स्पोर्ट क्लब को 2-1 से हराकर चन्दौसी फुटबाॅल क्लब ने टूर्नांमेंट का विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस मैच के मैन आॅफ दि मैच गोलकीपर आयुष को चुना गया। विजेता बनने पर चन्दौसी फुटबाॅल क्लब को दस हजार रुपये नकद तथा चमचमाती हुई ट्राफी प्रदान की गयी। जीत के बाद चन्दौसी फुटबाॅल क्लब ने विजेता ट्राफी अपने पूर्व खिलाड़ी हर्ष जौहल को समर्पित किया।
प्रतियोगिता के अपने प्रथम मुकाबले में चन्दौसी फुटबाॅल क्लब ने मुरादाबाद स्टेडियम को 2-0 से शिकस्त दी। इस मैच के मैन आॅफ दि मैच सक्षम रहे। क्वार्टर फाइनल में उन्होने पाकबाड़ा को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले के मैन आॅफ दि मैच प्रदुम रहे। सेमीफाइनल में उन्होने सरायतरीन सम्भल को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। चन्दौसी फुटबाॅल के कप्तान सचिन चैधरी व उप कप्तान अनुज पाॅल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित कर पुरस्कृत किया गया। चन्दौसी फुटबाॅल क्लब के सभी खिलाड़ियों अर्जन, उदित, विदित,सूर्यांश, हिमांशु, टीटू, कौशल, शम्भू हर्ष शर्मा ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बल पर टीम ने टूर्नांमेंट जीतने में सफलता हासिल की। टीम की जीत पर कोच कुलदीप शर्मा व मैनेजर शिखरदीप भटनागर ने टीम के सभी खिलाडियों को बधाई दी।