वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने की गरीब कन्या की सहायता

0
10

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने लड्डू वाले बाला जी महाराज के मन्दिर में एक गरीब कन्या जिसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं की सहाता की। समिति ने इस गरीब कन्या को नकद धनराशि, मेज, कुर्सी, पंखे, बाथरुम सैट, साड़ी, गहने, श्रंगार का सामान आदि देकर उसकी सहायता की तथा आशीर्वाद दिया। समाज सेवा के इस कार्य में समिति की लता वाष्र्णेय, रचना वाष्र्णेय, बृजबाला वाष्र्णेय आदि सभी सदस्याओं का सहयोग रहा।