सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के रिशु गोयल को भारतीय जीवन बीमा निगम के केरेला कोच्चि में आयोजित महा सम्मेलन में मेरठ मण्डल से प्लेटिनम ब्रिगेड चुना गया। चन्दौसी के इतिहास में ऐसा प्रथम बार हुआ है कि किसी को भारतीय जीवन बीमा निगम का प्लेटिनम ब्रगेड चुना गया है। इस सम्मेलन में निगम द्वारा आॅल इण्डिया टाॅप प्लेटिनम ब्रिगेड चीफलाइन इंश्योरेंस एडवाइजर साथियों को बुलाया गया था। जिसमें आॅल इण्डिया से आये सभी साथियों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत ईडी कमल कुमार व मैनेजिंग डायरेक्टर मिनी द्वारा किया गया।
चन्दौसी शाखा के इतिहास में प्रथम बार प्लेटिनम ब्रिगेड बने रिशु गोयल को मेरठ मण्डल से बुलाया गया। विदित हो कि रिशु गोयल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1921 पाॅलिसी करके शाखा में प्रथम तथा मेरठ मण्डल में द्वितीय रूथान प्राप्त किया है। केरल कोच्चि से सम्मान प्राप्त कर चन्दौसी लौटने पर उनकी टीम के साथियों ने रिशु गोयल को मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर संजीव कुमार शर्मा, महेन्द्र सिंह, गौरव वासने, सागर रस्तोगी, संभव जैन, निर्मित अग्रवाल, सुमित कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। अपने सीनियर साथी को मिले इस सम्मान से ये सभी स्वंय को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। एक खास साक्षात्कार में रिशु गोयल ने इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद तथा पूरी टीम के सभी सदस्यों की मेहनत तथा लगन को बताया।