संस्थापिका की स्मृति में गंगा प्रसाद मैमोरियल स्कूल में हुए कार्यक्रम आयोजित

0
254

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर से सटे हुए गुमथल ग्राम के गंगा प्रसाद मैमोरियल पब्लिक स्कूल में स्कूल संस्थापिका स्व0 मोहिनी सक्सैना की स्मृति मे सांस्कृतिक कार्यंक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक कैलाश चन्द्र सक्सैना, विशिष्ट अतिथिगण संजीव सक्सैना, अनुज सक्सैना, देवांश सकैना तथा स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता सक्सैना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षिकाओं गार्गी व वंशिका सक्सैना ने संयुक्त रुप से किया। 

        दीप प्रज्जवलन के उपरान्त स्कूल के बच्चों ने नृत्यमयी सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला को आगे बढ़ाया। जिसमें बच्चों ने अनेक मनोहारी नृत्यों तथा शिक्षाप्रद नाटिकाओं के प्रस्तुतिकरण से कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तनु, प्रिया, देविशा, मोनिका, जितिन, हर्ष नैना, राधिका, कामिनी, दीक्षा, आदर्श, खुशी, सुप्रीम, तरंग, लकी, अंशिका, अनुष्का, यशी आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

अतिथिगण ने इन सभी बच्चों को नकद धनराशि तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के माॅडल भी बनाये थे जिन्हें अतिथिगण ने दिल खोलकर सराहा। उन्होने बच्चों के कार्यक्रमों की तथा शिक्षिकाओं के परिश्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि तथा स्कूल प्रबंधक कैलाश चन्द्र सक्सैना ने स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता सक्सैना तथा टीचर्स विगनेश सक्सैना, रचना सक्सैना, वंशिका सक्सैना, गार्गी, लवली, नीलू, शिवानी तथा अन्य स्टाफ कर्मियों को नकद धनराशि उपहार स्वरुप देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया।

प्रबंधक कैलाश चन्द्र सक्सैनस के अमेरिका से आये सुपुत्र अनुज सक्सैना तथा पोते देवांश सक्सैना ने स्कूल को दो लैपटाॅप इंटरनेट कनैक्शन सहित प्रदान किये। जिसका उद्देश्य जूम एप के जरिये बच्चों को अमेरिका तथा भारत के विभिन्न शहरों में रह रहे विषय विशषज्ञों द्वारा समय समय पर शिक्षा प्रदान कराना है। अंत में प्रधानाचार्या विनीता सक्सैना ने सभी का आभार व्यक्त किया।