स्वतंत्रता सेनानियों की याद में एनकेबीएमजी का छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

0
26

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में भारत छोड़ो आंदोलन की जयन्ती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में व अमृत महोत्सव प्रभारी डा0 रीता के नेेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ नगरपालिका परिषद चन्दौसी की चेयरमैन तथा महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव इन्दु रानी, अधिशासी अधिकारी विजयपाल सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति का सदस्या संगीता भार्गव तथा प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने भारत माता की जयघोष के साथ किया।  

    प्रभात फेरी की छात्रायें विजयी विश्व विजयी तिरंगा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा गीत गाते हुए चल रही थीं। प्रभात फेरी महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर सम्भल गेट, रामस्वरुप रोड, स्टेशन रोड, मालवीय चैक होती हुई महाविद्यालय में ही आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा0 रीता, आरती ओझा, डा0 इमराना, प्रियंका, विभा सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता, डा0 बबीता, अमनदीप कौर, अंजुलि अग्रवाल, एनएसएस प्रथम इकाई प्रभारी शीतल गहलौत की महत्वपूर्ण भूतिका रहीं। शिक्षणेत्तर कर्मचारी विनय गुप्ता, मुकेश, संजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में नगरपालिका के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।