सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में 76वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रुप में डा0 शिखा बंसवाल तथा उनकी टीम के संयोजन में धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तथा महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव इन्दुरानी, अतिथिगण प्रबंध समिति के सदस्यगण पंकज शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता मोनू तथा प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर किया।
जिसके उपरान्त राष्टगान, झण्डागान तथा देशभक्ति गीतों के साथ शहीदों को नमन किया गया। कैडिट दिवांशी द्वारा देश भक्ति के नारे बोले गये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता के सहयोग से इन्दु रानी द्वारा छात्राओं को सुरक्षा तथा सम्मान की शपथ दिलायी गयी।
अतिथिगण, प्राचार्या तथा एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा द्वारा एनसीसी परेड का निरीक्षण किया गया। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया।
आजादी का अमृत महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रमत्रता दिवस सप्ताह 11 से 17 अगस्तके अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी डा0 रीता एवं उनकी टीम के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं बुम्रिता पायल ने 1857 की क्रान्तिकारी उदा देवी, स्वाति चैहान ने झलकारी बाई, काजल ने बेगम हजरत महल, अतिलेश ने रानी चेन्नमा, स्वाति सिंह ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल, अनुपम रानी ने अंवतिका बाई, कशिश ने नीरा आर्य, अनम ने सावित्री बाई फुले, सताक्षी ने रानी लक्ष्मी बाई, रिफा ने भारत की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी वेलु नचियार, नीशू यादव ने रानी जिन्द कौर एवं नीलम ने सरोजनी नायडू के किरदारों की प्रस्तुतियां दीं।
समस्त संगीतमय कार्यक्रम रितु गुप्ता व अंजलि शर्मा के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुए। जिसमें पारुल, साक्षी, खुशबू, कोमल, खुशी आदि छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मंच संचालन कर रही डा0 शिखा बंसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समारोह का संयोजन डा0 शिखा बंसवाल, डा0 बबीता, प्रीति देवी, डा0 मनीषा अग्रवाल, रितु गुप्ता अंजलि शर्मा व विभा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।