ग्लोबल हैरिटेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी समारोह

0
81

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के सीता रोड मनिहार चैक स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी समारोह उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि लता वाष्र्णेय ने ध्वज फहरा कर किया।

राष्टगान के उपरान्त बच्चों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम को भव्यता तथा रोचकता प्रदान की गयी। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की दिल खोलकर सराहना की। बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर नारे लगाते हुए देश भक्ति की भावना को प्रदर्शित किया।

बच्चों ने महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरु, लक्ष्मी बाई  आदि का भेष धारण कर उनके बलिदानों की याद ताजा की। कुछ बच्चों ने राधा, कृष्ण आदि के रुप धारण कर दर्शकों की वावाही लूटी।

     बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के संस्मरण सुनाकर आजादी का अमृत महोत्सव तथा घर घर तिरंगा कार्यक्रम का महत्व समझाया गया। राधा कृष्ण तथा गोप ग्वालों का रुप धारण कर बच्चों ने मटकी फोड़ लीला का मनोहारी मंचन किया। छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राइटिंग एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रमाणपत्र, मैडल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नैना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लता वाष्र्णेय, स्कूल संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा टीचर्स राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजली वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, हिमांशी अग्रवाल, पारस गुप्ता, गौरी वाष्र्णेय, नेहा सक्सैना, पंकुल दिवाकर आदि उपस्थित रहीं।