ए0एम0वल्र्ड स्कूल में जोश और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
12

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में 76वां स्वतंत्रता दिवस जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्कूल संस्थापक कृष्ण गोपाल मंगल तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप मंगल द्वारा ध्वजा रोहण कर किया गया।

राष्टगान, देश भक्ति से ओत प्रोत नारों तथा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित करने के उपरान्त विद्यालय के छात्रों द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियों के द्वारा आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया। विद्यालय के आर्केस्टा द्वारा सारे जहां से अच्छा, ऐ मेरे वतन के लोगों आदि गानों की धुनें बजायी गयीं।

       विद्यालय के बच्चों द्वारा सुनो गौर से दुनिया वालों, जलवा तेरा जलवा आदि देश भ्सक्ति के गीतों पर सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के संस्थापक कृष्ण गोपाल मंगल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए छात्रों को महात्मा गांधी, नेहरु, सुभाष चन्द्र बोस आदि महान लोगों के आदर्शों का पालन करने को कहा तथा इस ऐतिहासिक दिन के महत्व के वारे में बताते हुए देश के आदर्श नागरिक बनने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप मंगल, डायरेक्टर गविषी मंगल, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह,सभी शिक्षकगण तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल हैड बाॅय अर्पण व स्पोर्टस कैप्टन सुहानी गुप्ता ने किया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।