रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल का अधिष्ठापन समारोह हुआ संपन्न

0
34

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के बिसौली गेट स्थित रोटरी सभागार में रोटरी मंडल 3100 के अंतर्गत रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल का अधिष्ठापन समारोह धूमााम से संपन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि रो0 दीपा खन्ना, क्लब संरक्षक डा0 राकेश चैधरी, अध्यक्ष रो0 मंजुल कृष्णा, निवर्तमान अध्यक्ष अनुराग सक्सैना, सचिव दीप गोयल तथा अन्य अतिथिगण ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

निवर्तमान सचिव रितेश अग्रवाल ने पिछले वर्ष किये गये कार्यों से सदन को अवगत करवाया।  निवर्तमान अध्यक्ष अनुराग सक्सैना ने पिछले वर्ष किये गये कार्यों के आधार पर सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज राघव तथा निधि अग्रवाल ने किया।

           क्लब अध्यक्ष मंजुल कृष्णा व उनकी टीम को डीजीएन 24-25दीपा खन्ना ने शपथ ग्रहण करवायी। नये अध्यक्ष ने कार्यभार संभालते हुए अगले वर्ष के कार्यक्रमों के वारे में अवगत करवाया। अध्यक्ष मंजुल कृष्णा ने संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें इस क्लब का नेतृत्व  करने का अवसर प्रदान किया गया है वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने एवं सेवा कार्य करने का प्रयास करेंगी। क्लब में 10 नये सदस्य जोड़े गये। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पुनीत चैधरी, मनोज सिंघल, दीप गोयल, राजीव कृष्णा, सुबोध गुप्ता, पूनम गोयल, नीरज चैधरी, डा0 राकेश चैधरी, संजीव गुप्ता, डा0 चन्द्रकान्ता सिंघल, एकता अग्रवाल, वीरेश अग्रवाल, डा0 रमेश, विनीत अग्रवाल, डा0 मोहनलाल खन्ना, सुधांशु चैधरी, हरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, गिर्राज किशोर आदि उपस्थित रहे। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।