सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्ज मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भर्गव के संयोजन में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में शिक्षिकाओं द्वारा कृष्ण जी के बाल रुप की बहुत ही सुन्दर झांकी सजायी गयी थी।
कार्यक्रम संयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि कृष्ण जी का जन्म मथुरा में कारागार में हुआ था। उनके माता पिता देवकी तथा वासुदेव थे। वह अपने माता पिता की 8वीं संतान थे। उनके मामा का नाम कंस था। उनका मामा कंस उन्हे जान से मारना चाहता था इसलिये उने पिता वासुदेव उन्हें गोकुल में यशोदा और नन्द बाबा को दे आये थे। इसलिये कृष्ण जी को नन्दलाला भी कहा जाता है।
इस अवसर पर प्री नर्सरी और नर्सरी क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण के रुप में तैयार होकर स्कूल पहुंचे थे। बच्चों द्वारा कृष्ण जी का पूजन किया गया तथा माखन मिश्री का भोग लगाया गया। बच्चों ने हाथी घेड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय घोष से पूरे स्कूल में कृष्ण भक्ति का माहौल बना दिया। मोहिता मैम ने बच्चों को बताया कि बचपन में कृष्ण जी को लीलायें करने का शौक था। वह कभी गोपियों की मटकी तोड़ दिया करते थे, कभी उनके घर में रखा माखन चुरा कर खा जाया करते थे। उनको माखन बहुत प्रिय था।
कार्यक्रम में दिव्या, हिमांशी, नेहा, प्रियांशी, मोहिता, निशा, मंतशा, फरहीन, आध्या, शालू, अर्चना, रुपाली, शिवानी, सोनल, हुमा, सरिता, नित्या, खुशबू, यशी, नीतू, छवि आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।