आलोक कुमार शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार
चदौसी –: मंडी किशन दास सराय के निकट कागजी सराय में नगर पालिका द्वारा स्थापित किए गए अमृत वन में सामाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंच कर सिंचाई सफाई करते हुए नगर पालिका प्रशासन की प्रशंसा की।
1100 वर्ग मीटर कीमती जगह असामाजिक तत्वों और माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराकर पालिका प्रशासन ने अमृतवन की स्थापना की। उस स्थान पर 160 औषधीय वृक्ष लगा दिए, जिससे उस स्थान की सुंदरता स्वच्छता और पर्यावरण की शुद्धता बढ़ा दी।
आज हिंदू जागृति मंच एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने अमृत वन में पहुंचकर साफ सफाई की और प्रत्येक पौधा सीधा रहे इसकी व्यवस्था की। साथ ही पौधों की सिंचाई की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अमृत वन समाज को वरदान के समान सिद्ध होगा। अमृतवन आना, देखना,उसके आसपास खेलना स्वास्थ्य वर्धक होगा और पर्यावरण शुद्धि भी होगी। उन्होंने इसके लिए उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा तथा नगर पालिका प्रशासन के प्रयास को प्रशंसनीय बताया। हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि समाज के ऐसे लोग जो नगरपालिका अथवा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं उन्हें जमीन छोड़कर अच्छी पहल और उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। जिससे शहर स्वच्छ हो, सुंदर हो। उन्होंने प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी अमृतवन घोषित करने की जिम्मेदारी वहन करने की आवश्यकता बताई। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित कुमार वार्ष्णेय, जिला प्रचार प्रमुख वैभव गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा, विशनलाल, महावीर सिंह, नगर पालिका परिषद के निर्माण लिपिक चंचल कुमार, जूनियर इंजीनियर विजय कुमार मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किए।