सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में कोविड 19 बूस्टर डोज टीकाकरण का आयोजन नोडल अधिकारी डा0 प्रीति चैधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय चिकित्सा समिति एवं कोविड 19 हैल्प डेस्क के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डा0 संगीता गोयल ने सर्वप्रथम बूस्टर डोज लगवाकर किया।
इससे पूर्व उन्होने सीएचसी चन्दौसी प्रभारी डा0 हरवेन्द्र सिंह का स्वागत बैज लगाकर किया। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त चिकित्सालय की टीम जिसमें सैनू गुप्ता व आकाश शामिल थे ने 58 लोगों को बूस्टर डोज लगायी। इस अवसर पर संयुक्त चिकित्सालय से आये गौरव जोशी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
टीकाकरण करवाने वालों में महाविद्यालय की छात्रायें, प्रवक्तागण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल थे। कार्यवाहक प्राचार्या डा0 संगीता गोयल ने छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें कोविड 19 टीकाकरण के महत्व को बताते हुए इसे लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया।
डा0 हरवेन्द्र सिंह ने सभी को इस वैक्सीन के वारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि आप अपने परिवार तथा आस पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये जागरुक करें। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रीति चैधरी ने किया। महाविद्यालय की अनुशासन समिति की प्रीफेक्ट्स का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय चिकित्सा समिति प्रभारी डा0 सुमन गुप्ता, डा0 नीता गुप्ता, डा0 इमराना, प्रियंका एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंकित, राजेन्द्र, सविता तथा पुष्पा का सहयोग रहा।