इनरव्हील क्लब चन्दौसी सिटी स्टार का अधिष्ठापन हुआ सम्पन्न

0
90

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के बिसौली गेट स्थित रोटरी क्लब सभागार में इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्टिक चेयरमैन प्रीति सक्सैना एवं विशिष्ट अतिथि डिस्टिक सकेटी प्रिया टण्डन आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व अतिथिगण के आगमन पर क्लब सदस्याओं द्वारा उनका वार्म वेलकम किया गया।

दीप प्रज्जवलन के उपरान्त नन्ही बच्ची त्रिशा ने सुन्दर नृत्यमयी गणेश वन्दना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि प्रीति सक्सैना ने क्लब की नव नियुक्त अध्यक्षा पायल मित्तल को काॅलर पहनाकर उन्हें विधिवत रुप से क्लब के 2022-23 के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व सौंपा। अध्यक्ष पायल मित्तल ने अपने अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी से सदन को अवगत करवाया।

       इस अवसर पर क्लब द्वारा अपने डिस्टिक चेयरमैन की उपस्थिति में कुछ प्रोजेक्ट्स भी किये। जिनमें मुख्य रुप से दो गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करना, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के प्रति लागों को जागरुक करते हुए कपड़े के थैलों का वितरण करना तथा वेस्ट प्लास्टिक बोतलों से ई ब्रिक्स का निर्माण आदि शामिल थे।

महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की योजना के तहत महिलाओं द्वारा घर पर निर्मित कचरी, पापड़, रुई की बत्तियों आदि से भी अतिथिगण को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिये मनीला, दीप्ती, श्वेता आदि सदस्याओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इसी कड़ी में चारु अग्रवाल द्वारा एक अति मनोरंजक गेम आयोजित कर उसमें विजयी होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। क्लब की सचिव दीप्ती ने प्राजेक्ट रिपोर्ट सदन के सम्मुख प्रस्तुत की। अध्यक्ष पायल मित्तल ने आगामी बर्ष में होने वाले कार्यक्रमों से सदन को अवगत करवाया।

अन्य क्लबों के पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सोनिया, उपमा, चारु, शिखा जैन, प्रियांसी अग्रवाल, श्वेता बंसल, अनु रस्तोगी, रुपाली, प्रियंका, नीलू, गुंजन, प्रतिभा, मंजू, रुचि, स्वाति, वन्दना, शालिनी, आरती, रेनु क्लब की सभी सदस्यायें उपस्थित रहीं।