जाॅयन्टस ग्रुप आॅफ चन्दौसी वूमैन स्टार ने मनायी कृष्ण जी की छटी

0
89

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के घंटाघर स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में जाॅयन्टस ग्रुप आॅफ वूमैन स्टार ने अपनी अध्यक्षा शिखा शर्मा के संयोजन में कृष्ण भगवान की छटी अत्यंत धूमधाम से मनायी।

जिसके अंतर्गत भजन संध्या तथा कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया। भक्त जनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस मनोरंजक कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कृष्ण रुप में सजे बच्चों द्वारा माखन की मटकी फोड़ना रहा।

         इस अवसर पर स्पेशल कमेटी सचिव डा0 सुधा चैधरी तथा तथा पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष पदमा भार्गव अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। ग्रुप अध्यक्षा शिखा शर्मा, सचिव शालिनी सक्सैना तथा सदस्यगण शालिनी शर्मा, नीरु, रेनु, मोना शर्मा, किरन शर्मा, रागिनी सैनी, सोनिका गर्ग, विनीता सक्सैना, अंजू शर्मा, सुनीता शर्मा आदि ने राधा कृष्ण के भजन एवं गीत गाकर तथा उनपर नृत्य कर कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की।

कार्यक्रम में पं0 हरिओम शर्मा, वंश गोयल, मयंक वाष्र्णेय, आधार वाष्र्णेय, सीमा वाष्र्णेय, नीलम गोयल, सीमा अग्रवाल, विनीता वाष्र्णेय, उर्मिला चैधरी, प्रेमलता शर्मा, प्रियंका वाष्र्णेय, कशिश शर्मा, रिद्धिमा शर्मा, अनुष्का शर्मा, चन्द्रकला, रेनु वाष्र्णेय, विचित्रा वाष्र्णेय, शिवानी वाष्र्णेय आदि भी उपस्थित रहे।