एनकेबीएमजी में मनाया गया राष्टीय खेल दिवस

0
15

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी काजि में शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के संरक्षण में अजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डा0 रीता व मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता के संयोजन में पारम्परिक भूले बिसरे खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए लंगड़ी टांग, पोशम पाॅ, कोड़ा है जमाल शाई, गिट्टे, खो खो, उंची कूद आदि देशी खेलों को खेलकर आनन्द का अनुभव किया।

         इस अवसर पर प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को पारम्परिक प्राचीन खेलों को खेलने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल बिना संसाधनों के खेले जा सकते हैं। इनसे न केवल मानसिक तनाव कम होता है वरन शरीर भी स्वस्थ्य रहता है और आपसी मेल जोल की भावना भी बढ़ती है।

डा0 रीता ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल पर डिजीटल खेल खेलकर दिन व्यतीत करने वाले छात्र छात्रायें यदि इस प्रकार के खेल खेलेंगे तब उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के खेल बच्चों का सामाजीकरण करने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर डा0 इमराना, डा0 बबीता आदि प्रवक्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा।