एनकेबीएमजी में राष्टीय खेल हाॅकी का किया गया शुभारम्भ

0
35

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी काजि में शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्टीय खेल दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के संरक्षण में अजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डा0 रीता व मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता तथा क्रीडा प्रभारी अमनदीप कौर के संयोजन में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की याद में राष्टीय खेल हाॅकी का शुभारम्भ किया गया।

जिसका उद्घाटन प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मेजर ध्यानचन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा हाॅकी द्वारा फील्ड में गोल करके किया।

         इस अवसर खेल समिति प्रभारी अमनदीप कौर द्वारा महाविद्यालय की हाॅकी टीम का गठन किया गया। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में महाविद्यालय की छात्रायें विश्वविद्यालय की ओर से हाॅकी का प्रतिनिधित्व करें। इसके लिये उन्हें इस खेल का निरन्तर अभ्यास करना होगा।

छात्रा नीलम ने हाॅकी में मेजर ध्यानचन्द के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डा0 कविता महाली, डा0 बबीता, अंजुलि अग्रवाल डा0 इमराना आदि प्रवक्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश गौतम, सविता, अंकित व अजय का सहयोग रहा।