यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी–:चन्दौसी गणेश मंदिर में बदायूं की डिंपी शर्मा एंड पार्टी द्वारा संगीतमय शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया।भगवान शिव,पार्वती एवम नदिया स्वरूप में झांकीओं के नृत्य ने सभी का मनमोह लिया।”जोगी भेष धरकर, नंदी पे चढ़कर,गौरा को बिहाने, भोलेनाथ आ चंदौसी गणेश चौथ मेला में हुआ
शिव पार्वती का आयोजन मंचन गए है,देख देख दूल्हा और बाराती,राजा हिमाचल मैना घबरा रहे है,।”दूल्हे राजा है निराला, गले में नाग माला,जटा से बहती गंगा,तन पे सोहे मृगछाला,अंग में भस्म लगाए, कर में त्रिशूल उठाए,माथे पे चंदा सोहे, हाथ में डमरू सजाए”।”ना घोड़े ना हाथी, सब पैदल बाराती,ना घोड़े ना हाथी, सब पैदल बाराती,ना संगी ना साथी, इसकी कोई ना जाती,”आदि भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संयोजक सुशील कुमार भोलेनाथ,रविन्द्र कुमार रूपी,डॉ टीएस पाल,मनोज गुप्ता मीनू,सुभाष गुप्ता,वीना वार्ष्णेय,योजना गुप्ता,महिमा वार्ष्णेय,डॉ गौरी वार्ष्णेय,दुर्गेश्वरी,रेनु कुमारी,तुषान्त गुप्ता,धारा सिंह,मुनीष बाबू,आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।