चंदौसी–: गणेश चतुर्थी गणेश चौथ मेला परिषद के द्वारा ब्रह्मकुमारीज संस्थान चन्दौसी के संयोजन में “एक शाम शिव पिता के नाम” कार्यक्रम मेले के नटराज मंच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पाश्व गायक अभिनाश एवं बाल कलाकार ने भगवान शिव की स्तुति की।
इस दौरान मुख्य अतिथि मंजू चौधरी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मुरादाबाद) रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मकुमारी आशा दीदी (डायरेक्टर- मुरादाबाद- मेरठ मण्डल) तथा मंच संचालन ब्रह्मकुमारी विमल दीदी (संचालक- गजरौला हसनपुर परिक्षेत्र) एवं कार्यक्रम का संयोजन ब्रह्मकुमारी अल्का दीदी (संचालक- चन्दौसी बिलारी परिक्षेत्र) द्वारा किया गया।
इस दौरान मेला परिषद से हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, विनय सर्राफ, सुधीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, डॉ० राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, लोकेन्द्र शर्मा, प्रजीत लालू, सतेन्द्र मामा, शशिकांत गुप्ता, प्रभात कृष्णा, शुभम अग्रवाल, मुकेश ब्रेड, प्रफुल्ल कुमार आदि रहे।