चंदौसी (संभल)यूपी न्यूज़ भारत —:अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद के तत्वाधान में 75 शिक्षकों को किया सम्मानित। कार्यक्रम संयोजक डॉ टी एस पाल ने बताया शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गौशाला रोड स्थित अनुष्का सेलिब्रेशन हॉल में भारत विकास परिषद द्वारा प्रधानाचार्य, शिक्षक एवम शिक्षिकाओं सहित 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनकेबीएमजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ अलका रानी अग्रवाल,मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस बी एन श्रीवास्तव एवं एसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एसके अग्रवाल ने सयूक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ववलित करके किया। तदोपरांत कुमारी अनाया गुप्ता ने सरस्वती वंदना एवम शायर हिमांशु भारद्वाज ने वंदेमातरम पेश किया।
मुख्य अतिथि डॉ अलका रानी अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रत्येक व्यक्ति में निहित रचनात्मक क्षमता के विकास पर जोर देती है |
यह नीति इस सिद्धांत पर आधारित है कि शिक्षा से ना केवल साक्षरता, उच्च स्तर की तार्किक और समस्या समाधान संबंधित संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास होना चाहिए बल्कि नैतिक सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर भी व्यक्ति का विकास होना चाहिए |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी अध्यक्ष शिवनंदन शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसार शैक्षिक विकास को लेकर चर्चा की एवम परिषद के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने किया। इस दौरान अभिषेक गुप्ता,विकास गोयल,विजय पांचाल डॉ अनुराग सक्सेना,दिनेश चंद गुप्ता,राजेश शर्मा,मंजू शर्मा,पूनम अरोरा,जयशंकर दुबे,प्रभात चंद्र चौधरी,मधुकर शर्मा,नीतू अग्रवाल,मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।