जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ वूमैन स्टार ने मनाया शिक्षक दिवस

0
62

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ वूमैन स्टार ने अपने ग्रुप की प्रशासनिक निदेशिका शालिनी सक्सैना के आवास पर शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर ग्रुप द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने शिक्षक होने के अनुभव सभी से साझा किये। उन्होने बच्चों को सही राह पर चलने के लिये प्रेरित किया। पदमा भार्गव तथा कृष्ण औतार गुप्ता अतिथिगण के रुप में उपस्थित रहे।

     इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्षा शिखा शर्मा, सचिव शालिनी सक्सैना, अंजू शर्मा, कविता शर्मा, हेमलता, मोना शर्मा, शोभा शर्मा, नीरु सिंह, नीतू रस्तोगी, रागिनी सैनी, सुमन सैनी, रिनू बंसल, विनीता सक्सैना, शालिनी शर्मा, सुमिता शर्मा, नेहा, रिंकी, वाणी समन आदि उपस्थित रहे।