आलोक शर्मा
यूपी न्यूज़ भारत –: आज मेला गणेश चौथ के आयोजन में धन्वंतरि फार्मेसी द्वारा स्व० आशुतोष मिश्रा की स्मृति में मेले के नटराज मंच पर तीन दिवसीय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दूसरे दिन सेमी फाइनल 6 राउंड में सम्पन्न हुआ। राउंड में डबल धुन राउण्ड, भागमभाग राउण्ड, स्थाई-अंतरा राउण्ड, डाइलाग राउण्ड, एक कलाकार तीन गीत राउंड और डबल शब्द राउण्ड रहे।
जिसमें नगर चन्दौसी के 8 विद्यालयों एस एम डिग्री कॉलेज, सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, एस एम इंटर कॉलेज, एस एम लॉ कॉलेज, मॉडल पब्लिक एडुकेशन कॉलेज, एफ आर इंटर कॉलेज और मॉडल लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परवाने-अफसाने-मस्ताने-दीवाने टीम के रूप में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेला मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय एवं मेला स्वागताध्यक्ष विनय सर्राफ ने फीता काटकर किया। मंच संचालन राशिद खान, प्रभात कृष्णा, रुपाली श्रीवास्तव ने तथा निर्णायक लोकेन्द्र शर्मा, ए के सिंह ने किया।
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में राशिद खान और रुपाली ने युगल गीत गया- मेरा दिल भी जाना बेकरार हो न जाये रब करे तुझको भी प्यार हो जाये,
मस्त नजरों से अल्ला बचाये,
इस दौरान प्रायोजक प्रायोजक- मधु मिश्रा “पत्नी” परितोष मिश्रा “पुत्र” प्रथा मिश्रा “पुत्री” तथा मेला परिषद से संगीता भार्गव, प्रजीत लालू, सतेन्द्र मामा, मेजर शशिकांत गुप्ता, शुभम अग्रवाल, मुकेश ब्रेड, प्रफुल्ल कुमार, सौरभ कान्त शर्मा आदि रहे।