एनकेबीएमजी में प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट जारी, छात्रायें नियत तिथि तक जमा करें प्रवेश शुल्क

0
15

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में बी0ए0, बीएससी प्रथम सेमिस्टर 2022-23 में प्रवेश हेतु सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। मेरिट लिस्ट के अनुसार दी गयी तिथि को छात्रायें प्रवेश हेतु आवश्यक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर शुल्क जमा करें। बीएससी जेडबीसी व चीसीएम प्रथम सेमिस्टर की छाायें 7 सितम्बर से 15 सितम्बर तक महाविद्यालय में शुल्क जमा करें। बी0ए0 प्रथम वर्ष सामान्य मेरिट लिस्ट तथा आर्शिक रुप से पिछड़ा वर्ग में प्रवेश के लिये स्वाकृत छात्रायें 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक महाविद्यालय में आकर शुल्क जमा करें।

       बी0ए0 प्रथम सेमिस्टर की पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की मेरिट में आने वाली छात्रायें 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक शुल्क जमा करें। सभी छात्रायें मेरिट लिस्ट में दी गयी क्रम संख्या अनिवार्य रुप से नोट करके ही प्रवेशाधिकारी के समक्ष उपस्थित हों। शुल्क जमा करने का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा प्रवेश अधिकारी आरती ओझा द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है।