एनकेबीएमजी में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया डा0 राधाकृष्णन का जन्मदिन

0
18

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम समिति व राजनीति विज्ञान विभाग के संयोजन में भारत के प्रथम उपराष्टपति महान शिक्षक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल व कार्यक्रम प्रभारी डा0 रीता द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।

             इस अवसर पर राष्टीय निर्माण में शिक्षक की भूमिका विषय पर विचार अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति देवी,  विभा सिंह व छात्रा कशिश ने अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्या ने सभी को शिक्षक ृृदिवस की शुभकामनायें दीं।

छात्राओं ने प्राचार्या व उपस्थित सभी शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर व पुष्प भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान प्रभारी डा0 रीता ने किया। डा0 नीता गुप्ता व डा0 इमराना का विशेष सहयोग रहा।