ग्रीन पार्क में स्थापित गणेश पंडाल में चित्रकला प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए

0
35

यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी –:गणेश कॉलोनी ग्रीन पार्क में स्थापित गणेश पंडाल में चित्रकला प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र यादव एवम व्यवसायी मुकेश वार्ष्णेय “ब्रिटानिया”,रामबल्लभ रावत,एवम डॉ टीएस पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं गणेश कॉलोनी ग्रीन पार्क में स्थापित गणेश पंडाल में चित्रकला प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए।.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र यादव एवम व्यवसायी मुकेश वार्ष्णेय “ब्रिटानिया”,रामबल्लभ रावत,एवम डॉ टीएस पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं गणेश आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नृत्य प्रतियोगिता में पहले राउंड में 15 प्रतिभागी,दूसरे राउंड में 6 प्रतिभागी अंतिम तीसरे राउंड में तीन चयनित किये गए।जिसमे प्रथम विजेता वैष्णवी सिंह,द्वितीय विजेता अनाया गुप्ता ,तृतीय विजेता अनुष्का वार्ष्णेय,चौथे पर आहान वार्ष्णेय, पांचवे पर आन्या एवम छठे स्थान पर आध्या रही।

बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।चित्रकला प्रतियोगिता 5 ग्रुपों में आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक ग्रुप से प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में रामकिशोर वार्ष्णेय हेमलता वार्ष्णेय,लकी वार्ष्णेय रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ टी एस पाल ने किया। बाबा भक्ति ग्रुप के विपिन बाला जी,अमित सक्सेना, सचिन वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय,नितिन, शशांक वार्ष्णेय,अंकित,सागर गुप्ता,स्मित गुप्ता,अंकित गुप्ता, नकुल वार्ष्णेय,विकास वार्ष्णेय, हनी वार्ष्णेय,लकी वार्ष्णेय,अग्नेश राणा,पुनीत वार्ष्णेय,सौरभ वार्ष्णेय,अमित वार्ष्णेय,उमंग वार्ष्णेय, लकी वार्ष्णेय मयंक वार्ष्णेय,अमन वार्ष्णेय,विनीत,ललतेश,ललित,आदि उपस्थित रहे।गणेश आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नृत्य प्रतियोगिता में पहले राउंड में 15 प्रतिभागी,दूसरे राउंड में 6 प्रतिभागी अंतिम तीसरे राउंड में तीन चयनित किये गए।जिसमे प्रथम विजेता वैष्णवी सिंह,द्वितीय विजेता अनाया गुप्ता ,तृतीय विजेता अनुष्का वार्ष्णेय,चौथे पर आहान वार्ष्णेय, पांचवे पर आन्या एवम छठे स्थान पर आध्या रही।

बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।चित्रकला प्रतियोगिता 5 ग्रुपों में आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक ग्रुप से प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में रामकिशोर वार्ष्णेय हेमलता वार्ष्णेय,लकी वार्ष्णेय रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ टी एस पाल ने किया।.

बाबा भक्ति ग्रुप के विपिन बाला जी,अमित सक्सेना, सचिन वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय,नितिन, शशांक वार्ष्णेय,अंकित,सागर गुप्ता,स्मित गुप्ता,अंकित गुप्ता, नकुल वार्ष्णेय,विकास वार्ष्णेय, हनी वार्ष्णेय,लकी वार्ष्णेय,अग्नेश राणा,पुनीत वार्ष्णेय,सौरभ वार्ष्णेय,अमित वार्ष्णेय,उमंग वार्ष्णेय, लकी वार्ष्णेय मयंक वार्ष्णेय,अमन वार्ष्णेय,विनीत,ललतेश,ललित,आदि उपस्थित रहे।