सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी से सटे ग्राम गुमथल के श्री गंगा प्रासद मैमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर स्कूल के संस्थापक तथा प्रबंधक कैलाश चन्द्र सक्सैना ने स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
उन्होने स्कूल के कर्मठ स्टाफ को भी पुरस्कार व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होने स्कूल की प्रिंसीपल विनीता सक्सैना तथा स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि स्कूल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा यहां प्रदान की जाने वाली उच्च स्तरीय शिक्षा की बदौलत छात्र छात्राओं को मेधावी एवं होनहार बनाने के साथ साथ उनको बहुमुखी प्रतिभाओं का भी धनी बनाया जा रहा है।
मंगलवार को जिन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें प्रथम यूनिट परीक्षा सत्र 2022-23 में अपने अपने क्लास के पोजीशन होल्डर्स शामिल थे। क्लास नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के प्रथम पोजीशन प्राप्त मयंक, अनुष्का, यश, ृृ लक्ष्य, अमित, मनवेन्द्र, जितिन, प्रिया, इन्ही कक्षाओं में द्वितीय पोजीशन प्राप्त करने वाले प्रशांत, यशी, रिशभ, ज्योति, काजल, सुप्रीम, मोनिका, गुंजन, तनु देविशा तथा तृतीय पोजीशन प्राप्त करने वालें अराध्या, राधिका, किशन, खुशी, दीक्षा, तरंग, छाया, अंशुल व हर्ष को सम्मानित किया गया।
इनके अतिरिक्त प्रधानाचार्या विनीता सक्सैना तथा स्टाफ में विगनेश सक्सैना, रचना सक्सैना, नीलू, गार्गी, लवली, शिवानी को भी सम्मानित किया गया। स्कूल के बच्चों तथा टीचर्स ने भी अपने हाथों से बनाये गये ग्रीटिंग कार्डस देकर प्रबंधक कैलाश चन्द्र सक्सैना के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ साथ अपने दिलों में उनके प्रति प्रेम तथा सम्मान को प्रदर्शित किया।