सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। भारत वर्ष में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है लेकिन अंतर्राष्टीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए एनकेबीएमजी पीजी कालिज के विभिन्न विभागों में 5 अक्टूबर तक अलग अलग तिथियों में शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस श्रंखला में समाजशास्त्र विषय में बुधवार को प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन तथा विभाग प्रभारी डा0 अपर्णा राय के संयोजन में डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने फीता काटकर तथा सरस्वती माता व डा0 सर्वपल्ली राधकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। इस कार्य में विभाग की प्रवक्ताओं ने उनका सहयोग किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस अवसर परं प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल द्वारा शिष्यों के जीवन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुरभि रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुरभि, स्वाति, खुशी, नीलम, मोनिका माण्डवी, रुबिना, भूमिका गोयल, शताक्षी, शिवानी, अतिलेश आदि छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्राओं ने शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर केक भी काटा गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्रवक्ताओं डा0 बबीता तथा शीतल का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की डा0 संगीता गोयल, डा0 स्नेहलता पाण्डेय, डा0 दीपा पाठक, डा0 सोनिया बिन्द्रा, डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग, डा0 कविता महाली, डा0 सुनीता उपाध्याय, हेमलता भारती आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं।