चंदौसी मे मेले गणेश चौथ में धू धू कर जल उठा नारातक

0
46

यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी –: मेला गणेश चौथ के आयोजन में महाप्रभु गणेश जी के द्वारा नरान्तक वध किया गया। जिसके लिये महाप्रभु गणेश के स्वरूप में हीरालाल ने गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लेकर ढोल नगाड़ों के साथ रथ पर सवार होकर मेला ग्राउंड परिसर पहुँच कर अपने तीरों से नरान्तक राक्षस के पुतले का शिवाकाशी की रंगीन आतिशबाजी के साथ दहन किया। पूजन में चन्दौसी उपजिलाधिकारी महोदय राजपाल सिंह एवं चन्दौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार समेत प्रभारी निरीक्षक एवं मेला प्रभारी की सहभागिता रही।


इस दौरान मेला परिषद से प्रजीत लालू, सतेंद्र मामा, मेजर शशिकान्त गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, प्रभात कृष्णा, लोकेन्द्र शर्मा, शुभम अग्रवाल, आदित्य चौहान, गोविन्द ठाकुर आदि रहे।