सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार मनाये जा रहे पंचदिवसीय शिक्षक पर्व की श्रंखला में शुक्रवार को अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों का योगदान विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती एवं डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन एवं माॅडल्स बनाकर प्रतिभागिता की। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने अन्दर छिपी प्रतिभा और अधिक उभारने के लिये प्रेरित किया। डा0 अर्चना कुमारी ने डा0 राधाकृष्णन के शिक्षा में योगदान के वारे में बताया।
हिन्दी विभाग की डा0 रंजना अग्रवाल ने सावित्री बाई फुले के नारी शिक्षा के योगदान के वारे में बताया। डा0 रीता ने कविता के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया। महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकायें डा0 भावना विष्ट, डा0 शिखा बंसवाल, आरती ओझा, अमनदीप कौर आदि उपस्थित रहीं। अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डा0 ममता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। विभाग की प्रवक्ता सुम्बुल का विशेष सहयोग रहा।