गणेश मेले में उमा गुप्ता की स्मृति में हुई मेंहदी प्रतियोगिता

0
67

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। मेला गणेश चैथ में उमा गुप्ता पत्नी डा0 गिर्राज किशोर गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्र मनोज गुप्ता तथा पुत्रवधु योजना गुप्ता के संयोजन में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडी स्कूल मंे आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

विदित हो कि अपनी भव्यता एवं आकर्षक पुरस्कारों के कारण मेले में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में मेंहदी प्रतियोगिता युवतियों में सर्वाधिक लोकप्रिय है। इस प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में युवतियों का प्रतिभाग करना इसका जीता जागता प्रमाण है। इस प्रतियोगिता को भव्य, आकर्षक तथा लोकप्रिय बनाने का पूरा श्रेय आयोजकों मनोज गुप्ता तथा योजना गुप्ता के अथक परिश्रम को जाता है। यह दोनों अपनी माता जी की स्मृति को जीवित रखने के लिये पूर्णतयः समर्पित हैं। अपनी माता जी की स्मृति को जीवित रखने एवं उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित करने के लिये हर वर्ष वह इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाते हैं। विदित हो कि उमा गुप्ता जी को मेंहदी लगाने व लगवाने का बेहद शौक था।

     प्रतियोगिता का शुभारम्भ निर्णायक मण्डल की सदस्यगण वन्दना अग्रवाल तथा प्रियांसी अग्रवाल ने फीता काटकर किया। प्रतिभागियों ने निर्धारित एक घंटे के समय में मेंहदी की कोन से अपनी प्रतिभा को अपने हाथों तथा हथेलियों पर बखूबी उकेरा।

प्रतियोगिता को तीन चरणों में विभाजित किया गया था। पहले चरण में कुल 25 प्रतिभागियों को चुना गया। द्वितीय चरण में उन 25 में से 10 प्रतिभागियों को चुना गया। तीसरे तथा फाइनल चरण में उन 10 प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम स्थान पाने वाले 5 प्रतिभागियों को चुना गया।

निर्णायक मण्डल के निर्णयानुसार प्रतियोगिता में दीक्षा रस्तोगी प्रथम, सुमन कश्यप द्वितीय, सुषमा तृतीय, भावना चतुर्थ तथा सारिया पंचम स्थान पर रहीं। इन सभी विजेताओं सहित चुने गये 25 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

स्कूल के संस्थापक मनोज गुप्ता तथा उप संस्थापक योजना गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के सभी शिक्षकों ने प्रतियोगिता में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के साथ साथ सभी प्रतिभगियों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मेला कमेटी तथा जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ चन्दौसी वेस्ट के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत में प्रतियोगिता के आयोजकगण मनोज गुप्ता व योजना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।