एनकेबीएमजी के हिन्दी विभाग में मनाया गया हिन्दी दिवस

0
39

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में हिन्दी विभाग के तत्वाधान तथा विभागाध्यक्ष डा0 स्नेहलता पाण्डेय के संयोजन में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्या प्रो0 अलका रानी अग्रवाल, डा0 संगीता गोयल, डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग, डा0 स्नेहलता पाण्डेय आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

आयोजन में बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं अनामिका, लावण्या जोशी, मोनिका, तान्या जोशी, नीलम, साक्षी, स्वाति, वन्दना, गौरी भारती आदि छात्राओं ने हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ आदि की प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने हिन्दी की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए इसे सही दर्जा न मिलने पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग ने किया।

     संस्कृत विभाग की डा0 रंजना अग्रवाल, हिन्दी विभाग की डा0 रंजना अग्रवाल, डा0 रीता, प्रीति देवी, विभा सिंह आदि प्रवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा काव्य पाठ भी किया। अंत में हिन्दी विभाग की प्रभारी डा0 स्नेहलता पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हिन्दी किस प्रकार अबाध गति से पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है। उन्होने भारत में हिन्दी की स्थिति पर इस कविता के माध्यम से चिंता व्यक्त की बनने चली जो विश्व भाषा अपने घर में दासी सिंहासन पर अंग्रेजी को रखकर दुनिया हांसी।

आयोजन में महाविद्यालय की डा0 संगीता गोयल, डा0 राका शर्मा, डा0 कविता महाली, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 हेमलता, डा0 अर्पणा राय, शीतल गहलौत, डा0 शीतल यादव, डा0 ममता शर्मा आदि उपस्थित रहीं। समारोह के आयोजन में महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंकित, अजय, रजनीश, सत्येन्द्र, पुष्पा, मुन्नी, सीता आदि का सहयोग रहा।