यूपी न्यूज़ भारत (आलोक शर्मा)चंदौसी –: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की बैठक फुब्बारा चौक स्थित वेव रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राजा वर्मा,जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़गवंशी, जिला महामंत्री कमल कुमार कमल एवम ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह ने पंडित दीनदयाल एवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को विस्तार से बताया जो कि 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है उनके जन्मदिवस पर सेवा कार्य पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश अनुसार चलेंगे।जिनकी रूपरेखा तैयार कर ली है ।
सभी कार्यकर्ता लगातार दो हफ्ते चलने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है।जिसको भव्य रूप से आयोजित करेंगे। जिलाध्यक्ष ओमवीर खड़गवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार 365 दिन काम करने वाली पार्टी है ।जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र एवं संगठन को समर्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष गिरीश रतन ने कहा चंदौसी नगर मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करेंगे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री मनोज दिवाकर ने किया ।
इस दौरान डॉ नरेंद्र सिंह, आकाश अग्रवाल,अंकित जैन, मनोज कठेरिया,सतीश अरोरा, संजय चौधरी ,उमेश सक्सेना, चंद्रसेन छोटू,सुभाष मिश्रा, डॉ टी एस पाल,आकाश अहूजा,कुमुद अग्रवाल,क्रांति कुमार,अनुजअग्रवाल,प्रेमपाल सिंह, विनोद चौधर, संजय पारीक अनुराग सिंह,शरद शर्मा,अभिनव शर्मा, अर्पित वार्ष्णेय,अनुज अग्रवाल, अमित अग्रवाल,देवेंद्र गुप्ता संजय सैनी तरुण नीरज, विनोद बिन्नी, सचिन मग्गो,आदि विभिन मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।