सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन स्थित एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में चल रहे तीन दिवसीय नृत्य प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन किया गया।
समापन दिचस पर नर्सरी और प्रीनर्सरी क्लास के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अन्य सहगामी क्रियाओं में भी पूर्ण क्षमता के साथ भाग लेना चाहिये। क्योंकि यह सहगामी क्रियायें ही छात्रों को समूह में अपना स्थान बनाने तथा उनके अन्दर होने वाले डर एवं झिझक को समाप्त करती हैं।
प्रतियोगिता में बच्चों ने नृत्य के साथ साथ आवश्यक उपकरणों का प्रयोग भी करके अपने नृत्यों को और ज्यादा मनोहारी बनाया। निर्णायक मण्डल में सोनल अग्रवाल तथा नेहा शर्मा शामिल थीं।
गुरुवार को हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिविका, दृष्टि, जसनूर, मिशिका, अरनव सिंह, मनस्वी व दश्शित मग्गों रहे। द्वितीय स्थान पर प्रियल, अराध्या सिंह, द्वित्न, अव्युक्त, अन्नी सिंह, निया व अंशी शर्मा तथा तृतीय स्थान पर अनफर, शिवाश, तन्वी, नक्क्ष, रुद्रांश, द्विव्यांश, अनाषा, आध्या व रीवा रहे। आयोजन में अर्चना, दिया, रुपाली, हुमा, सरिता, नीरज, आध्या, फरीन, वौसकी, मन्तशा, निशा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।