सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के महाजन मौहल्ला स्थित रेशु गर्ग द्वारा संचालित राशि फैशन प्वांइट द्वारा अपने सफलता पूर्वक 5 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण उत्सव प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी थी।
इस प्रतियोगिता को दो भागों में कराया गया था जिसमें प्रतिभागियों को मंदिर सज्जा और कृष्ण लीला के वीडियोज जिनकी समय सीमा एक मिनट थी फेसबुक पर राशि फैशन प्वरंइट को टैग करके डालने थे। 22 सितम्बर को राशि फैशन प्वांइट के 5 वर्ष पूर्ण होने पर एक समारोह का आयोजन कर इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृष्ण जन्म उत्सव की निर्णायिका विमला वाष्र्णेय, विशिष्ट अतिथि एनकेबीएमजी पीजी कालिज की संस्कृत विभागाध्यक्ष डा0 संगीता गोयल तथा राशि फैशन प्वांइट की संचालिका रेशु गर्ग आदि ने श्री बांके बिहारी जी की आरती कर व प्रभु का धन्यवाद अदा कर किया।
कृष्ण लीला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अधिराज गुप्ता पुत्र अपूर्वा गोयल, द्वितीय पुरस्कार अन्य शर्मा पुत्री शीतल शर्मा तथा तृतीय पुरस्कार आद्धिक बंसल सुदीक्षा बंसल को दिया गया। मन्दिर सज्जा में प्रथम पुरस्कार अनीता बंसल, द्वितीय पुरस्कार मोनिका अग्रवाल तथा तृतीय पुरस्कार नैना अग्रवाल को दिया गया।
इस अवसर पर कृष्ण जी से संबधित एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विदित हो कि राशि फैशन प्वांइट विगत 5 वर्षों से अनूठे कलैक्शन, उच्च एवं विश्वसनीय क्वालिटी तथा बहुत ही रीजनेबिल प्राइज को न केवल कायम किये हुए है वरन इसमें निरन्तर वृद्धि भी कर रहा है।
यही कारण है कि यह लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और शाॅपिंग के लिये लोगों की पहली पंसद बना हुआ है। जो भी ग्राहक एक बार शाॅपिंग के लिये यहां आता है फिर वह कहीं और जाने की सोचता भी नहीं है। अपने पांच वर्ष पूर्ण होने पर राशि फैशन प्वांइट 22 से 26 सितम्बर तक अपने ग्राहकों को प्रत्येक खरीद पर 30 प्रतिशत की आकर्षक छूट भी प्रदान कर रहा है। जिसका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं तथा यहां आकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
राशि फैशन प्वांइट के 5 वर्ष पूर्ण होने पर उसे लगातार बधाईयां मिल रही हैं। राशि फैशन प्वांइट की संचालिका रेशु गर्ग ने सभी बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया है।