सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के बहजोई रोड स्थित माॅडल लाॅ कालिज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एलएलबी द्वितीय सेमिस्टर के छात्र छात्राओं के स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ लाॅ कालिज के अध्यक्ष डा0 अशोक यादव एडवोकेट, सचिव डा0 अमोल कंचन तथा प्राचार्य डा0 मनोज कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
छात्रों द्वारा अतिथिगण तथा शिक्षकगण का बैज लगाकर स्वागत किया गया। मुस्कान व आयुषि ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला का आगाज किया।
हर्षित सरन व शुभांगी ने राधा कृष्ण के रुप में मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। सायरा, रुबी, प्रदीप, नमन अरुण, फिजा, शगुन तथा सागर ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं ईव टीजिंग पर नाटक प्रस्तुत किया। आयुषि द्वारा डा0 कुमार विश्वास की कविता के अंश पढ़े गये।
मुस्कान, प्राची, रुखसार ने देश रंगीला गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सायरा, अरुण, सुशांत, निखिल द्वारा बेटी भ्रूण हत्या थीम पर संदेशात्मक नाटक प्रस्तुत किया गया। राखी, अरुण, निखिल आदि द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी गयीं। निखिल, आयुषि, अरुण, तृप्ती द्वारा लेजी डांस की प्रस्तुति दर्शकों द्वारा खूब सराही गयी।
इस अवसर पर सत्र 2019-20 तथा 2020-21 में संपन्न हुईं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितओं के विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र, गोल्ड, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। दोनों ही सत्रों में पुरुष वर्ग में सत्य प्रकाश व महिला वर्ग में रेखा राणा को चैम्पियन टाफी प्रदान की गयी। आयोजन को सफल बनाने में विनोद कुमार यादव, डा0 बालकृष्ण शर्मा, डा0 अजीत सिंह, आयुष गर्ग, विक्की चैधरी, साजिया बी, आयुषि, फिजा, ऋषि गोयल, तृप्ति एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र छात्राओं का सहयोग रहा।