सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। मौलागढ़ स्थित नगर के ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल श्रीश चन्द्र तथा स्कूल प्रबंधक अनूप मंगल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने नशा मुक्त भारत अभियान के वारे में विस्तार से जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीश मिश्रा ने 112, 1090, 1098 आदि महत्वपूर्ण नम्बरों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि मुसीबत के समय इन नम्बरों पर हम अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया किस प्रकार फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे मनोरंजन के साधनों द्वारा साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुडें़ ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर अतिथिगण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के वारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़कर अपना योगदान दे सके।
नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असम्भव नहीं है नशा भी छोड़ा जा सकता है। इसके लिये दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने संकल्प लिया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्त भारत अभियान का समर्थन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बच्चों से न घबराने व सूझबूझ से काम लेने की सलाह दी। उन्होने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।