एनकेबीएमजी में आयोजित हुई विविधता में एकता प्रतियोगिता

0
147

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन व समिति प्रभारी डा0 रीता के संयोजन में विविधता में एकता पर आधारित विभिन्न राज्यों की संस्कृति व पारम्परिक वेशभूषा पर सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात, गोवा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बगाल, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट, तमिलनाडु, कर्नाटक व केरल की वेशभूषा में तैयार होकर संबधित राज्य की भाषा में अपना परिचय प्रस्तुत किया।

           इस प्रतियोगिता में गुजरात की पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुति देने वाली छात्रा कशिश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। राजस्थान व महाराष्ट की वेशभूषा वाली छात्राओं आस्था व रिफा को द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश व गोवा की वेशभूषा वाली कशिश व सेजल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कहकशा व स्वाति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायकमण्डल की सदस्याओं डा0 संगीता गोयल व डा0 स्नेहलता पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर 10 दिवसीय राष्टीय सहसिक शिविर पोंगडेम, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाग करने वाली राष्टीय सेवा योजना की स्वंय सेविकाओं बुम्रता पायल व शैलेष कुमारी को उनकी शिविर में सफलता पूर्वक   प्रतिभागिता के लिये प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल व कार्यक्रम अधिकारीगण डा0 रीता व शीतल ने तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में समिति की सदस्याओं डा0 इमराना, प्रियंका, विभा सिंह, डा0 नीता गुप्ता व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण विनय गुप्ता, रजनीश गौतम, रोहताश आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्तायें उपस्थित थीं।