सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संबधित विषय पर कलात्मक तथा सारगर्भित पोस्टर्स बनाये।
प्रतियोगिता के निर्णायकमण्डल में डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग तथा डा0 स्नेहलता पाण्डेय शामिल थीं। निर्णायकमण्डल की सदस्याओं के साथ साथ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने भी सभी छात्राओं के पोस्टर्स का अवलोकन किया।
प्रतियोगिता में अल्तशा प्रथम, सताक्षी व फलक नाज द्वितीय तथा नीलम कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। राशि भारती व प्रवेश कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
छात्राओं ने पोस्टर्स के माध्यम से एक युद्ध नशे के विरुद्ध के विषय में लोगों को जागरुक किया। प्राचार्या तथा निर्णायकमण्डल के सदस्यों ने छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टर्स की सराहना करते हुए दैनिक जीवन में किसाी भी प्रकार के नशे से तथा नशायुक्त पदार्थों से दूर रहने की अपील की।
अंत में कार्यक्रम संयोजिका तथा प्रभारी डा0 भावना विष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 प्रीति चैधरी, डा0 रेनु गुप्ता, आरती ओझा आदि प्रवक्ताओं का सहयोग रहा।