सुभम अग्रवाल
यूपी न्यूज़ भारत –: वर्तमान में कैथल गेट से रामबाग धाम तक की रोड काफी समय से जर्जर स्थिति में है। नगर पालिका द्वारा आश्वासन के पश्चात भी अभी तक सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। अभी हाल ही में रामबाग धाम मंदिर पर नवरात्रि मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते है। सड़क की स्थिति जर्जर होने पर आने वाले सभी श्रद्धालुजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे आएदिन दुर्घटना हो रहती है। इसके लिए व्यापार मण्डल के द्वारा पहले भी धरना प्रदर्शन किये जा चुके है। इसी कारण से आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रामबाग धाम मन्दिर के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही इस सांकेतिक धरने के माध्यम से सड़क पड़वाने की मांग करते है किसी भी हाल में मरम्मत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में व्यापार मण्डल भूख हड़ताल के लिये बाध्य होगा।
व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू के कहा नगर में कैथल गेट की सड़क जोकि रामबाग धाम तक जाती है पूर्णतः जर्जर है जिसको लेकर व्यापार मंडल द्वारा काफी प्रदर्शन किए जा चुके है इतने पर भी नगर पालिका के कानों में सड़क को लेकर जू तक नहीं रेंगी और अब नवरात्रि पर्व के दौरान सड़कों के ऐसे हाल में हजारों श्रद्धालुओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दूवादी कार्यकर्ता शुभम अग्रवाल ने कहा नगर चन्दौसी में रामबाग धाम मन्दिर हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र बिन्दु है नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने के लिये जाते है ऐसे में कैथल गेट से मन्दिर तक की सड़क का क्षतिग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है नगर पालिका को जल्द से जल्द संज्ञान लेकर श्रद्धालुओं एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को राहत देने के लिये सड़क का निर्माण कराना चाहिये।
इस दौरान बालाजी मंदिर महन्तं रामगोपाल शर्मा, नमन कौशिक, शिव मन्दिर महन्तं पारस शर्मा, सुशान्त डीएस, शुभम अग्रवाल, कुशाग्र अग्रवाल, राहुल कश्यप, डालचंद्र वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, अतुल कश्यप, हेमन्त वार्ष्णेय, अजय, ओमकार, अजय, हीरालाल, प्रेम आदि उपस्थित रहे।