सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के वैष्णो विहार स्थित सरोज शर्मा के आवास पर जाॅयंट्स ग्रुप आॅफ महिला नवशक्ति ने महान दिवस धूमधाम से मनाया। जिसका शुभारम्भ अतिथिगण पदमा भार्गव तथा रंजना शर्मा एडवोकेट ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिसके उपरान्त ग्रुप सदस्याओं ने गरीब कन्या के विवाह में सहयोग हेतु उसे उपहार भेंट किये। जिसमें साड़ियां, जेन्ट्स कपड़े, चूड़ियां, ज्वैलरी सैट, सिलाई मशीन, वाउल सैट, बिछुए, बैडशीट, मेकअप किट, पांच जोड़ी सूट, बर्तन, सूटकेस, अन्य उपहारों के साथ नकद धनराशि भी शामिल थी।
जाॅयन्ट्स शिरोमणि स्व0 राकेश चैधरी की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया।
इस अवसर पर सुमन अग्रवाल, अभिलाषा प्रजापति, लता गोयल, गीता अग्रवाल, रानी शर्मा, मीनू वाष्र्णेय, नीता सिंह, चन्द्रकला सैनी, शुभ्रा शर्मा आदि सदस्यायें उपस्थित रहीं।