सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार की डिस्टिक विजिट रामस्वरुप रोड स्थित जैन पैलेस में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि डिस्टिक चेयरमैन प्रीति सक्सैना के आगमन पर क्लब सदस्याओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके उपरान्त स्वागत गीत तथा शिखा जैन द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। शालिनी अग्रवाल ने आय व्यय का ब्यौरा सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया। दीप्ती अग्रवाल ने क्लब द्वारा किये गये तथा आगामी किये जाने वाले कार्यों से सदन को अवगत करवाया।
सोनिया बिन्दल ने मुख्य अतिथि के कर कमलों से क्लब की पुस्तिका का विमोचन करवाया। क्लब अध्यक्षा पायल मित्तल ने क्लब से संबधित जानकारियां दंीं।
क्लब की ओर से दो गरीब कन्याओं की पूरे साल की फीस दी गयी ताकि वह स्कूल जाकर पढ़ सकें। चारु अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय उपस्थित जनों को दिया। मुख्य अतिथि डिस्टिक चेयरमैन प्रीति सक्सैना ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा किये गये कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
उन्होने क्लब सदस्याओं को अपने बजट के दायरे में रहते हुए जनसेवा बाले बड़े प्रोजेक्ट्स करने के लिये प्रेरित किया। क्लब उपाध्यक्ष स्वाति अग्रवाल ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्टगान के उपरान्त सामूहिक जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर उपमा बंसल, प्रियंका अग्रवाल, चारु अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, मनीला अग्रवाल, गुंजन आदि सदस्यायें उपस्थित रहीं।