डा0 खेलेन्द्र सक्सैना के नेतृत्व में राजकीय महिला चिकित्सालय बहजोई स्थापित कर रहा है नये आयाम

0
132

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। सुविख्यात चिकित्सक एवं सर्जन डा0 खेलेन्द्र सक्सैना के राजकीय महिला चिकित्सालय के प्रभारी का पद ग्रहण करने के उपरान्त से राजकीय महिला चिकित्सालय बहजोई सफलता एवं लोकप्रियता के नये आयाम स्थापित कर रहा है।

इस चिकित्सालय में महिलाओं को वह सभी सुविधायें निशुल्क प्राप्त हो रही हैं जो कि बड़े बड़े शहरों के मंहगे चिकित्सालयों  में मोटी रकम अदा करने के उपरान्त प्राप्त होती हैं तथा मरीजों को वहां आने जाने एवं रुकने में भी अत्याधिक व्यय एवं परेशानियों से रुबरु होना पड़ता है। अब डा0 खेलेन्द्र सक्सैना द्वारा राजकीय महिला चिकित्सालय बहजोई में ही महिलाओं का नार्मल तथा सीजेरियन आप्रेशन द्वारा प्रसव, लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा नसबन्दी आदि सफलता पूर्वक किये जा रहे हैं।

           डा0 खेलेन्द्र सक्सैना ने इस चिकित्सालय में पिछले माह 32 एलएससीएस सीजेरियन आप्रेशन किये। उनके द्वारा इस माह में भी अभी तक 28 सीजेरियन आप्रेशन किये जा चुके हैं। इनके अतिरिक्त डा0 खेलेन्द्र सक्सैना को हीपाॅटाइटिस बी, हीपाॅटाइटिस सी एचआईवी वालों के रिस्की आॅपरेशन्स करने भी  भी महारत हासिल है और वह यह सभी आप्रेशन्स अत्यंत सफलता पूर्वक कर रहे हैं।

डा0 खेलेन्द्र सक्सैना के नाम अत्यंत जटिल आप्रेशन्स जैसे बच्चेदानी फट जाने के उपरान्त भी बच्चे को बचाना तथा एक्टोपिक प्रिग्नेंसी जैसी उपलब्धियां भी हैं। वह बूढ़े लोगों की बच्चेदानी बाहर आ जाने जैसे इलाज, बूढ़े लोगों में हाॅर्मोन्स का समस्याओं, बच्चेदानी से खून आने जैसी समस्याओं का इलाज भी बखूबी कर रहे हैं। राजकीय महिला चिकित्सालय बहजोई में डा0 खेलेन्द्र सक्सैना ने मंडल में सर्वाधिक लेप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी आप्रेशन का रिकार्ड भी स्थापित किया है। इन्होने कोरोना काल में नरौली में एल1 कोरोना वार्ड में ट्विन डिलीवरी जैसे जटिल एवं रिस्की कार्य भी किये हैं। उनके कार्य की जिलाधिकारी, मंत्री एवं अन्य लोग प्रशंसा करते रहे हैं एवं उन्हें इनसे प्रोत्साहन भी प्राप्त होता रहा है। ऐसे सुयोग्य चिकित्सक की सेवाओं के कारण राजकीय चिकित्सालय बहजोई की ख्याति चारों ओर फैल रही है। आस पास के अलावा दूर दराज के मरीज भी इस चिकित्सालय की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।