भारत विकास परिषद ने किया भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

0
65

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन,9456611022, 9012678922)। नगर की साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला में  भारत विकास परिषद चन्दौसी के आतिथ्य में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।

जिसका शुभारम्भ अतिथिगण ने भारत माता तथा स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प् अर्पित कर किया। समाजसेवी अखिलेश खिलाड़ी ने मुख्य अतिथि पद को सुशोभित किया। प्रतियोगिता में रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त एनसीआर प्रथम की सभी शाखाओं के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज के विद्यार्थियों की भारत की संस्कृति, इतिहास, राजनीति, भूगोल, संविधान तथा धार्मिक संस्कृति की जानकारी में वृद्धि करना तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनको प्रोत्साहित करना है।

         प्रतियोगिता शाखा स्तर पर विभिन्न शाखाओं में 6 सितम्बर को लिखित परीक्षा के रुप में आयोजित की गयी थी। जिसमें लगभग 9000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। 2 अक्टूबर को इसका दूसरा स्तर प्रश्नमंच तथा रविवीर 16 अक्टूबर को तीसरा स्तर प्रांतीय प्रतियोगिता के रुप में आयोजित किया गया।

आज की प्रतियोगिता का संयोजन प्रांतीय संयोजक संस्कार शशिभूषण शास्त्री, भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रभारी मिंटू प्रजापति एवं सह संयोजक सतीश चन्द्र सक्सैना के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मोखिक प्रश्नों के तीन राउण्ड रखे गये थे। प्रत्येक राउण्ड में प्रत्येक प्रतिभागी से पांच पांच प्रश्न पूंछे गये थे।

प्रतियोगिता के जृनियर वर्ग में हुमांयूपुर शाखा प्रथम, विलासपुर शाखा द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में रामपुर शाखा प्रथम तथा चन्दौसी शाखा द्वितीय स्थान पर रही। प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जगन्नाथ चावला ने की। मंच का संचालन प्रांतीय महासचिव गौरव वाष्र्णेय ने किया।

अनिल शर्मा, सरोज शर्मा तथा दिनेश चन्द्र गुप्ता ने स्कोरर की भूमिका का निवर्हन किया। संजीव आकांक्षी, पी0के0 अग्रवाल, सामप्रकाश वाष्र्णेय, कविता खुराना तथा अन्य शाखाओं के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अतिथिगण के रुप में उपस्थित रहे। चन्दौसी शाखा के अध्यक्ष एसएन शर्मा, प्रांग्राम संयोजक अतुल शंकर चैधरी, नगर संयोजक प्रभात कृष्णा, उपाध्यक्ष विकास गोयल, शाखा सचिव दुर्गा टण्डन, महिला संयोजिका लता वाष्र्णेय, मीडिया प्रभारी अभिष्ेक गुप्ता, टीएस पाल, डा0 जयशंकर दुबे, मनोज गुप्ता, पूनम अरोरा, भावना गुप्ता, मधुकर शंखधार, शैलेन्द्र राघव आदि उपस्थित रहे।