चंदौसी यूपी न्यूज़ भारत
आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में नगर चंदौसी स्थित फुब्बारा चौक पर नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में व्यापारी बंधुओं ने ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में प्रदर्शन किया। त्योहारों की श्रृंखला में आने वाले मुख्य पर्व दीपावली को लेकर होने वाली ऑनलाइन शॉपिंग के कारण से बाजार की रौनक पूर्णतः समाप्त हो चुकी है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। जिसकारण से व्यापारी वर्ग में काफी रोष व्याप्त है।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा ऑनलाइन शॉपिंग की बजह से खुदरा व्यापार खत्म होता जा रहा है व्यापारियों के आगे आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है व्यापारी सड़क पर आते जा रहे है ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में प्रदर्शन करके आम जनमानस से ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करके आने वाले दीपावली पर्व की खरीददारी को बाजार से करने की अपील की। जिससे व्यापारी वर्गों के लोगों को भी त्यौहार करने हेतु उचित लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही सरकार से व्यापारी हित को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर रोक लगाई जाने की मांग भी की।
इस दौरान प्रेम ग्रोवर, शाहआलम मंसूरी, मोनू खुराना, शुभम अग्रवाल, पीयूष वार्ष्णेय, राशिद खान, सुशील अग्रवाल छोटू, राहुल कुमार, कुशाग्र अग्रवाल, विकास उपाध्याय, निखिल शर्मा आदि मौजूद रहे।