यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी –: मोहल्ला गोलागंज जराई गेट के नागरिकों ने नगर पालिका चंदौसी की लापरवाही पर गोलागंज में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी के नेतृत्व में नगरपालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने कहा कई बार नगर पालिका को लिखित व मौखिक रूप से बताया जराई गेट कुरैशी आन गोला गंज का कूड़ा गोलागंज में पड़ता है आवारा पशु इस को फैलाकर पूरी सड़क पर डाल देते हैं जिससे सारे दिन गंदगी फैली रहती है नगरपालिका की तरफ से दोपहर 2 बजे तक कूड़ा नहीं उठाया जाता आज जबकि जुम्मे का दिन है और 2:00 बजे तक कूड़ा नहीं उठाया गया इसके अलावा नगर पालिका द्वारा डेंगू के बचाव के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे जिसकी वजह से मोहल्ले में डेंगू के फैलने की आशंका है स्थानीय सभासद पति नजर मोहम्मद आज डेंगू के चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती है अधिशासी अधिकारी को फोन करते हैं तो वह फोन नहीं उठाते नागरिकों ने मांग करते हुए कहा कूड़े को सुबह ही उठाया जाए व मोहल्लों में फोगिग कराई जाए प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रियाज अहमद इसरार इदरीसी इकबाल मोहम्मद राशिद