सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन 9456611022 9012678922)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में दीपावली पर्व के अवसर पर धनतेरस के दिन भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया गया।
स्कूल प्रबंधकगण मनोज गुप्ता व योजना गुप्ता के संयोजन में आयोजित इस मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति की प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी ने फीता काट कर किया। मेले के आयोजकगण ने मुख्य अतिथि को टोकन आॅफ लव देकर सम्मनित किया।
इस मेले में स्कूल के बच्चों द्वारा टीचर्स की गाइडेंस में पूजा व सजावट आदि के सामान सहित विभिन्न प्रकार के खाने पीने के सामान के 12 स्टाल लगाये गये थे।
अलग अलग स्टाॅल्स का शुभारम्भ भी अतिथिगण ने फीता काटकर किया।
विदित हो कि जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में हर वर्ष दीपावली के पर्व पर दीपावली मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले की खास बात यह है कि इसमें कोई प्रवेश शुल्क नहीं होता है। धनतेरस के दिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चले इस मेले में 12 लकी डा भी निकाले गये। जिनके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मेले में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों ने आकर स्कूल के बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मेले में स्कूल टीचर्स तथा समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। मेले के आयोजक जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल की ओर से प्रबंधकगण मनोज गुप्ता तथा योजना गुप्ता ने सभी आगान्तुकों का आभार व्यक्त किया।