सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड स्थित गणेश मन्दिर परिसर में गणेश मेला के संस्थापक वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रख्यात समाजसेवी डा0 गिरिराज किशोर गुप्ता की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी के कर कमलों से किया गया।
शिक्षामंत्री ने डा0 गिरिराज गुप्ता द्वारा किये गये समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके द्वारा उत्तर भारत में प्रख्यात गणेश मेला शुरु कर सौहार्द की मिसाल कायम करने को कभी नहीं भुलाया जा सकता उसी प्रकार उनके द्वारा की गयी समाज सेवा को कभी विस्मृत नही केया जा सकता।
चिकित्सा के क्षेत्र में वह गरीबों के मसीहा थे। उन्होने अपन उपरान्त जो रिक्तता छोड़ी है उसे भरना नामुमकिन सा प्रतीत होता है। उनकी इच्छा थी कि गणेश मेला परिसर में स्थापित एशिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से कराया जाये। उनकी इस इच्छा पूर्ति का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
प्रतिमा के अवावरण से पूर्व गणेश मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था।
इस अवसर पर डा0 गिरिराज किशोर गुप्ता के समस्त परिजन मनोज गुप्ता, योजना गुप्ता, वरदान गुप्ता, रोहित शाह, युक्ति गुप्ता के अलावा हरिगोपाल वाष्र्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रुपी, डा0 राजीव गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, डा0 टी0एस0 पाल, अंजू गुप्ता, मंजू गुप्ता, सपना देवा, अभिनव देवा, प्रभात कृष्णा, डा0 शेखर वाष्र्णेय, धीरेन्द्र यादव, डा0 सुगंधा सिंह, साक्षी सिंह, प्रतिभा वाष्र्णेय, शशिकांत गुप्ता, प्रजीत लालू, राकेश हर्ष वर्धन, रश्मि हर्ष वर्धन, कविता बच्चन, शुभम अग्रवाल, चन्द्रसैन छोटू, विनय सर्राफ, हर्ष गुप्ता आदि तथा जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। अंत में प्रसाद के रुप में अन्नकूट के सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।