आलोक शर्मा
यूपी भारत चंदौसी –: आज नगर चन्दौसी के फुब्बारा चौक पर अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर में बढ़ते डेंगू मलेरिया और टाइफाइड के प्रकोप से आमजन काफी आहत में है क्योंकि नगर के अन्दर जगह-जगह कूड़े के ढेर तथा गन्दगी जैसे हालात बने रहते है। पालिका प्रशासन द्वारा नियमित रूप से कीटनाशक दवा का छिड़काव तथा मशीन द्वारा कीटनाशक की फंगिग का न होना इसका मूल कारण है। इसके साथ-साथ नगर में काफी स्थानों पर नालियों के मेन हॉल खुले हुए है जिससे आयदिन नगर में दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिये व्यापार मण्डल स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर की साफ-सफाई तथा बिकराल रूप में फैली बीमारी की रोकथाम एवं नाली के मेन हॉल के लिये पालिका प्रशासन से सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से ठोस कदम उठाने की मांग करता है।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के कहा कि नगर में स्वच्छता को निरंतर बनाये रखने के लिये साफ-सफाई नियमित रूप से की जानी आवश्यक है जिसके लिए पालिका में लगे सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु सक्षम है परन्तु पालिका प्रशासन के द्वारा सफाई कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है जिससे उनका वेतन भी समय से नहीं मिल रहा है। इसलिए व्यापार मण्डल के माध्यम से पालिका प्रशासन से आग्रह है कि सफाई कर्मचारियों का गत 4 से 5 माह का वेतन जो रुका हुआ है उसका जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।
नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा विकराल रूप से फैलती बीमारी से बचाव के लिये नियमित रूप से पूरे नगर में कीटनाशक दवा का छिड़काव तथा मशीन द्वारा फंगिग कराकर जनहित में बचाव कार्य करना चाहिये। जिससे नगरवासियों को डेंगू मलेरिया और टाइफाइड नामक आदि बीमारियों से राहत मिल सके।
प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी ने कहा कि नगर में काफी स्थानों पर प्रमुख बाजारों में नालियों के मेन हॉल खुले हुए है जिससे आयदिन नगर में दुर्घटनाएं होती रहती है। ऐसे मेन हॉलों की मरम्मत तथा पटले डलवाने का काम पालिका प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
इस दौरान शाहआलम मंसूरी, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, शुभम अग्रवाल, राजू चड्डा, अमित डुडेजा, प्रशान्त रघुवंशी, अतुल कश्यप, ऋषभ रस्तोगी, अनुराग मित्तल आदि रहे।