उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया — डॉ. T S पाल

    0
    57

    यूपी न्यूज़ भारत –: भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वधान में राष्ट्रीय एकता दिवस विनायक मार्ग स्थित समिति कार्यालय पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया मुख्य वक्ता भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ टी एस पाल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नाडियाद गुजरात में हुआ।वे झवेरभाई पटेल एवं लाडबा देवी की चौथी संतान थे। सोमाभाई, नरसीभाई और विट्टलभाई उनके अग्रज थे।

    स्वतन्त्रता आन्दोलन में सरदार पटेल का सबसे पहला और बड़ा योगदान 1918 में खेडा संघर्ष में हुआ। गुजरात का खेडा खण्ड (डिविजन) उन दिनों भयंकर सूखे की चपेट में था। किसानों ने अंग्रेज सरकार से भारी कर में छूट की मांग की। जब यह स्वीकार नहीं किया गया तो सरदार पटेल ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हे कर न देने के लिये प्रेरित किया।यह सरदार पटेल की पहली सफलता थी।बारडोली सत्याग्रह भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन था,जिसका नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया ।

    उस समय प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में तीस प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी। पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया।और लगान कम कराया।इस सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र भोलेनाथ ने तथा संचालन डॉ जयशंकर दुबे ने किया। इस दौरान रतन कुमार वार्ष्णेय,कुशांक यादव,रोशन लाल दिवाकर,मुनीष वार्ष्णेय,आकाश शर्मा,मोहित वार्ष्णेय,पवन लाल,मनोज कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,अनुराग वार्ष्णेय,सुनील कुमार,मनोज रस्तोगी,पिंटू जोशी आदि उपस्थित रहे।