विनायक मार्ग स्थित भोलेनाथ वाटिका में भजन संध्या का आयोजन किया गया

0
28

यूपी न्यूज़ भारत -–: भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में विनायक मार्ग स्थित भोलेनाथ वाटिका में भजन संध्या का आयोजन किया गया। समाजसेवी रामनिवास भोलेनाथ की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारम्भ अनिल गोयल ने अपनी मधुर वाणी से गणेश वंदना,सरस्वती वंदना एवम गुरु वंदना के साथ किया।

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है। हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है |करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ,मेरा आपकी कृपा से।”पकड़ लो हाथ बनवारी,नही तो डूब जाएंगे” तथा “हमारो मन राधा ले गई” आदि भजनों से भक्तो का मन मोह लिया।

इस दौरान समिति प्रबन्धक डॉ टीएस पाल,सुशील कुमार भोलेनाथ,शकुंतला देवी,अनिल शर्मा,सुभाष चंद्र वार्ष्णेय,वीना वार्ष्णेय,महिमा वार्ष्णेय,केजी गुप्ता,माधव मिश्रा,रेनु कुमारी,प्रतीक वार्ष्णेय,सुशील अग्रवाल,सतीश वार्ष्णेय,तुशान्त गुप्ता,सुबोध मिश्रा,हरद्वारी लाल मिश्रा,सरिता गुप्ता,हिना गुप्ता,विनोद गोयल,जयशंकर दुबे,मुकेश वार्ष्णेय,रवि गोपाल,दिव्यम,ध्रुव वार्ष्णेय,रतन वार्ष्णेय,शुभम अग्रवाल,आकाश शर्मा,मुनीश वार्ष्णेय,रोशन लाल,ओम प्रकाश गुप्ता,राजेश गुप्ता,राहुल यादव,बन्टू,मनु,रिंकू आदि उपस्थित रहे।