इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार ने मनाया दिवाली मिलन समारोह

0
39

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के फुब्बारा चैक स्थित महेन्द्रा रेस्टोरेंट में इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार ने वी केयर के अंतर्गत दिवाली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। जिसका शुभारम्भ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गणेश वन्दना व स्वागत नृत्य के साथ मस्ती भरे कार्यक्रमों की श्रंखला को आगे बढ़ाया गया। क्लब की सचिव दीप्ती अग्रवाल ने क्लब अध्यक्षा पायल मित्तल को काॅलर पहनाया। क्लब सदस्यायें प्रियांसी, मानसी, अनु, ऋचा व पायल ने कार्यक्रम की होस्ट की भूमिका का निवर्हन किया।

           सभी सदस्यों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ न केवल अनेक प्रकार के मनोरंजक गेम्स हाउजी, सरप्राइज खेले वरन मस्ती में डूबकर सोलो व सामूहिक नृत्यों के माध्यम से जमकर धमाल मचाया।

दो नये सदस्यों को काॅलर पिन लगाकर अन्य सदस्यों से उनका परिचय करवाया गया। अंत में सामूहिक जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यायें श्वेता, गुंजन, मनीला, शिखा, रेनु, आरती, शालिनी, स्वाति, मनीषा, उपमा, रुपाली, प्रियंका, ऋतु, चारु, नीतू आदि उपस्थित रहे।